सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एम-स्मार्टफोन सीरीज में नया डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 मार्च को कंपनी भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम21 लॉन्च करेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस के तौर पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 6000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। उम्मीद की जा रही है कि इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर मिलेगा और ये दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में अवेलेबल होगा।
कंपनी ने पिछले साल ही खासतौर से यंग कंज्यूमर को टार्गेट करते हुए ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी-एम लॉन्च की थी, जिसे भारत में बढ़ते ऑनलाइन चैनल के कारण मार्केट शेयर हासिल करने में बड़ी कामयाबी मिली। सैमसंग गैलेक्सी एम21 को भी अमेजन के अलावा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने 25 फरवरी को ही एम-सीरीज में गैलेक्सी एम31 लॉन्च किया। इसकी कीमत 14999 रुपए है। फोन को इसके खास फीचर्स की वजह से मेगा मॉन्स्टर भी कहा जा रहा है। इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है।
भारतीय बाजार में मौजूद एम-सीरीज स्मार्टफोन की लिस्ट
गैलेक्सी M10s | 3GB|32GB | 8,499 रुपए |
गैलेक्सी M30 | 3GB|32GB 4GB|64GB 6GB|128GB | 9,649 रुपए 11,499 रुपए 16,999 रुपए |
गैलेक्सी M40 | 6GB|128GB | 17,990 रुपए |
गैलेक्सी M30s | 4GB|64GB 6GB|128GB | 12,999 रुपए 14,999 रुपए |
गैलेक्सी M31 | 6GB|64GB 6GB|128GB | 15,999 रुपए 16,999 रुपए |