7990 रु. में लॉन्च हुआ वीवो Y91i का 3GB+32GB वैरिएंट, कैमरा-प्रोसेसर में रेडमी Y3 से काफी पीछे

 चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने बजट स्मार्टफोन वीवो Y91i का नया 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कीमत और डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई है लेकिन मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीट के मुताबिक इसकी कीमत 7990 रुपए है। कंपनी ने इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को पिछले साल बाजार में उतारा था यानी एक साल बाद कंपनी ने इसमें नया वैरिएंट जोड़ा है। भारतीय बाजार में रेडमी Y3 को इसके सबसे बड़े कॉम्पिटीटर के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही फोन की कीमत लगभग एक जैसी हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में रेडमी Y3 काफी आगे है।



किसका स्पेसिफिकेशन ज्यादा दमदार























































स्पेसिफिकेशनवीवो Y91iरेडमी Y3
डिस्प्ले साइज6.22 इंच6.26 इंच
डिस्प्ले टाइपHD+(1520x720 पिक्सल)HD+(1520x720 पिक्सल)
रैम/स्टोरेज3GB+32GB3GB+32GB
ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएसएंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
रियर कैमरा13+2 मेगापिक्सल एआई कैमरा12+2 एआई डुअल रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल    32 मेगापिक्सल
बैटरी4,030mAh4000mAh
कीमत7990 रुपए7999 रुपए


  • स्क्रीन की बात करें तो दोनों में लगभग एक बराबर स्क्रीन साइज मिलता है। वीवो Y91i में 6.22 इंच का तो रेडमी Y3 में 6.26 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जो 1520x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। वीवो Y91i में 4030 एमएएच बैटरी मिल जाती है तो रेडमी Y3 में 4000 एमएएच बैटरी है लेकिन दोनों में ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।

  • वीवो Y91i और रेडमी Y3 में दोनों में ही एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। प्रोसेसर के मामले में भी रेडमी Y3 आगे है इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जो वीवो के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर की तुलना में दमदार है।

  • फोटोग्राफी के लिए वीवो Y91i में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल एआई रियर कैमरा सेटअप मिलता है वहीं रेडमी Y3 में भी 12+2 मेगापिक्सल का एआई बेस्ड डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। लेकिन सेल्फी कैमरे के मामले में रेडमी Y3 कहीं ज्यादा दमदार है, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जबकि वीवो Y91i में सिर्फ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।