पंच होल कैमरा सेटअप का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। यूजर को फुल व्यू डिस्प्ले देने की होड़ में स्मार्टफोन कंपनियां अब पंच होल कैमरा सेटअप लेकर आ रही है। हाल ही में इंटरनेट पर मोटोरोला एज+ स्मार्टफोन की झलक देखने को मिली। टिप्सटर ऑनलाइन लीक और प्राइसबाबा ने मिलकर फोन की तस्वीर शेयर की। तस्वीर के मुताबिक, फोन में कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले समेत सेल्फी के लिए बेहद पतला पंच-होल कटआउट दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में अबतक का सबसे छोटा पंच-होल कैमरा मिलेगा। वहीं बैक पैनल पर फोन के बैक साइड में वर्टिकल पोजीशन में डुअल एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन में कहीं भी फिंगरप्रिंट स्कैनर दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। टॉप पर 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलेगा जबकि सिम ट्रे, नॉइस कैंसिलेशन माइक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिप फोन में नीचे की तरफ दिए गए हैं। रिपोर्ट्स में मुताबिक, इसे 8 जीबी रैम और 12 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम समेत 5170 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
पंच-होल कैमरा वाले स्मार्टफोन की लिस्ट, इसमें सैमसंग के सबसे ज्यादा
इंफिनिक्स S5 और S5 लाइट, शुरुआती कीमत 7,999 रुपए
- इंफिनिक्स के दो स्मार्टफोन S5 और S5 लाइट भारतीय बाजार में मौजूद हैं। दोनों में ही पंच होल कैमरा सेटअप है और दोनों ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट उपलब्ध है। इंफिनिक्स S5 की कीमत 8,999 रुपए है वहीं S5 लाइट की कीमत 7,999 रुपए है। देखा जाए तो S5 लाइट भारत का सबसे सस्ता पंच होल कैमरे वाला फोन है।
- दोनों में सिर्फ रियर कैमरे का अंतर
- इंफिनिक्स S5 में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, 5 मेगापिक्सल का 114 डिग्री व्यू विद वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- इंफिनिक्स S5 लाइट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का 78 डिग्री व्यू प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और डेडिकेटेड लो-लाइट सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल है। दोनों फोन में रियर कैमरे के साथ क्वाड फ्लैश मिलता है।
वीवो Z1 प्रो, शुरुआती कीमत 12,990 रुपए
- वीवो Z1 प्रो स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में अवेलेबल है। यह रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन की शुरूआती कीमत 12,990 रुपए है। यह कंपनी का पहला फोन था जिसमें इन-डिस्प्ले कैमरा यानी पंच होल कैमरा दिया गया था। फोन में 6.53 इंच क डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है।
- फोन में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है, इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा विद 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल व्यू और 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।
- इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, फिंगरप्रिंट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम और सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे का वॉयस कॉलिंग टाइम मिलता है। फोन सिर्फ 201 ग्राम वजनी है।
टेक्नो केमॉन 15, कीमत 9,999 रुपए
- टेक्नो केमॉन 15 भी बाजार में उपलब्ध सस्ते पंच होल कैमरे वाले स्मार्टफोन में से एक है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है।
- फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डॉट-इन टीएफटी डिस्प्ले है, जो 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिए पंच होल सेटअप में फ्रंट कैमरा है जिसकी बदौलत इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है।
- टेक्नो केमॉन 15 सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन हाईओएस 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है।
वीवो V17, कीमत 22,990 रुपए
- वीवो V17 भी भारतीय बाजार में अवेलेबल है। इसकी खासियत यह है कि इसमें दुनिया के सबसे पतले पंच होल कटआउट से लैस है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। फोन की कीमत 22,990 रुपए है। कंपनी ने फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वर्जन और दो कलर ऑप्शन (मिडनाइट ओशियन और ग्लेशियर आइस) में लॉन्च किया है।
- फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सुपर एमोलेड स्क्रीन पैनल मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन पर बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। वीवो V17 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।
- कंपनी ने वीवो V17 को एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में उतारा है। इसमें एआई टेक्नोलॉजी से लैस क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल के दो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
गैलेक्सी S20 सीरीज, शुरुआती कीमत 72 हजार रुपए
- सैमसंग की गैलेक्सी एस20 स्मार्टफोन सीरीज भी बाजार में मौजूद है। इसमें गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+ और एस20 अल्ट्रा शामिल हैं। तीनों फोन में पंच होल डिस्प्ले और 120 हर्ट्स रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेता है, कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी, अपडेटेड डिजाइन समेत बेहद पतले बेजल्स मिलेंगे। एस20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ओप्पो रेनो 3 प्रो, शुरुआती कीमत 29,990 रुपए
- ओप्पो रेनो 3 प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन दो स्टोरेज वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 29,990 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,990 रुपए है।
- इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 44 मेगापिक्सल और सेकंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) है।
- फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए पावर VR GM 9446 जीपीयू दिया है। प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप किया गया है। जो 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर, 13 मेगापिक्सल के मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सभी लेंस को वर्टिकल सेटअप किया है। इसमें डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा। रेनो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ये 20X जूम को सपोर्ट करता है।
सैमसंग गैलेक्सी A71, कीमत 29,999 रुपए
- सैमसंग गैलेक्सी A71 स्मार्टफोन भी बाजार में उपलब्ध है, जिसमें पंच होल कैमरा मिलता है। फोन की कीमत 29,999 रुपए है। इसे गैलेक्सी A70 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलेगा, वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं।
- फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स है जिसे खासतौर से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। इसमें मल्टी लिंगुअल टाइपिंग की सुविधा मिलती है यानी इसमें कई सारी स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। इसमें क्विव डिस्कवरी फीचर का सपोर्ट मिलता है, जिसे 'फाइंडर' नाम दिया गया है। इसमें यूजर अपना पसंदीदा कंटेंट जैसे इंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, फूड, ट्रेवल से जुड़ी चीजें तेजी से सर्च कर सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी A51, कीमत 23,999 रुपए
- सैमसंग गैलेक्सी A51 में भी इंफिनिटी-O डिस्प्ले यानी पंच होल डिस्प्ले समेत चार रियर कैमरे मिलते हैं। फिलहाल भारत में इसका सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 23,999 रुपए है।
- गैलेक्सी A51 में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। मल्टीटास्किंग और स्मूद प्रोसेसिंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनोस प्रोसेसर है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- इसमें 4000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इसमें 3 घंटे कॉलिंग, 3 घंटे वीडियो कंजप्शन, 10 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। फुल चार्ज कर फोन में 19 घंटे वीडियो देखे जा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट, कीमत 39999 रुपए
- प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट भारतीय बाजार में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल में अवेलेबल है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है।
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 12 मेगापिक्सल सेंसर और मैक्रो शॉट्स के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हैवी गेम्स और मल्टी टास्किंग के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 855 प्रोसेसर है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्म में 25 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
रियलमी X50 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 37,999 रुपए
- रियलमी X50 प्रो भारत का पहले 5जी स्मार्टफोन है। इसमें भी डुअल पंच होल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन की सबसे खासबात यह है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी के साथ अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 मिलेगा। रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है।
- फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए दो पंच होल कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर हैं। यह स्मार्टफोन 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा नाइटस्केप मोड मिलेगा।
- फोन वाई-फाई 6 सपोर्ट करेगा। इसमें UFS3.0 स्टोरेज मिलेगा। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोन में 4200 एमएएच बैटरी मिलेगा वहीं बॉक्स में 65 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन को 35 मिनट में 0 से 100% चार्ज करेगा।
टेक्नो केमॉन 12 एयर, कीमत 9,999 रुपए
- टेक्नो का बजट स्मार्टफोन केमॉन 12 एयर में भी 8 मेगापिक्सल का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की कीमत 9999 रुपए है। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 10 हजार से कम कीमत का पहला फोन था जिसमें पंच होल कैमरा दिया गया था।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस और 5 मेगापिक्सल का 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और हाईओएस 5.5 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है।
आईकू 3 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 36,999 रुपए
- चीनी कंपनी आईकू (iQOO) ने भारतीय बाजार में iQOO 3 स्मार्टफोन के साथ डेब्यू किया। इसे 4G और 5G वैरिएंट में अलग-अलग लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लगा है।
- इसमें एआई टेक्नोलॉजी पर बेस्ड चार रियर कैमरे दिए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइस लेंस और बोकेह इफेक्ट के लिए डेडिकेटेड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा सेंसर दिया गया है जो टॉप पर राइट साइड में है।
- फोन में 4440mAh की बैटरी दी है। इसके साथ 55 वॉट का सुपर फ्लैश चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। यानी 30 से 35 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाएगी।