इंडियन ब्रांड ने लॉन्च किया 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक, कीमत 1499 रुपए

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी केडीएम ने भारतीय बाजार में 10,000mAh कैपिसिटी वाला KDM 10X पावरबैंक लॉन्च किया है। इस पावरबैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें दो USB-A पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें शॉट सर्किट, ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, ओवर-चार्ज, ओवर-डिस्चार्डज, ओवर-हीटिंग जैसे सभी प्रोटेक्शन दिए हैं। इसकी कीमत 1,499 रुपए है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी भी देती है।


KDM 10X पावरबैंक के स्पेसिफिकेशन


इस पावरबैंक में लिथियम-आयन सेल दिए हैं। इससे बैटरी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। कंपनी का कहना है कि पावरबैंक से स्मार्टफोन को 2 बार से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। पावरबैंक से मोबाइल फोन के साथ MP3 प्लेयर, ब्लूटूथ हेडफोन, डिजिटल कैमरा, आईपैड, आईफोन और अन्य डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसकी बॉडी फायर-रेजिस्टेंट है। इसमें LED इंडीकेटर्स दिए हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि इसमें कितना पावर बचा है। पावरबैंक 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसे ब्लैक और व्हाइक कलर्स में खरीद सकते हैं। पावरबैंक के साथ एक माइक्रो USB केबल भी मिलती है।









































मॉडलKDM 10X
बैटरी कैपेसिटी10,000 mAh
इनपुट कनेक्टरमाइक्रो USB
इनपुट वोल्टेज5 V/2.0 A
आउटपुट वोल्टेज5 V/1A/2.4A
मटेरियलABS
केबलमाइक्रो USB
वजन188.7 ग्राम
कलर्सब्लैक, व्हाइट